छत्तीसगढ़मनेन्द्रगढ़

सट्टा पट्टी काटने वालों पर कार्यवाही कर पुलिस थपथपा रही अपनी पीठ,प्रमुख खाईवाल और सटोरियों तक नहीं पहुंच रही कानून की लंबी हांथ,जुआ एक्ट में बदलाव के बाद भी सटोरियों में नहीं दहशत,नवीन जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में धड़ल्ले से चल रहा अवैध सट्टा का कारोबार…

मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ में जुआ एक्ट के तहत नए कानून बनने के बाद भी मनेन्द्रगढ़ में सटोरियों और खाईवालों में ख़ौफ नहीं दिख रहा है । और यही वजह है की छत्तीसगढ़ शाषन द्वारा जुआ एक्ट में संसोधन किये जानें के बावजूद भी आज अवैध तरीके से संचालित सट्टा का कारोबार लगातार और बेखौफ फल फुल रहा है ।

बाइट- राकेश कुर्रे,एसडीओपी मनेन्द्रगढ़

आपको बता दें की प्रदेश में जुआ एक्ट कानुन में बदलाव के बाद एमसीबी जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा यदा-कदा  सट्टा पट्टी काटने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की जाती रही है. वहीं शुक्रवार को भी सुमित सिंह और मुकेश उपाध्याय दो सट्टा पट्टी काटने वालों को रंगे हाथ पकड़ा गया. जिनके पास से महज 670 रुपए नगद बरामद हुवे। मगर यह विडंबना ही कहा जायेगा की पुलिस का हांथ मुख्य सटोरिया के गिरेबां तक नहीं पहुंच पा रही है। और शायद यही वजह है कि मुख्य खाईवाल और सटोरियों का यह काला कारोबार फल फुल रहा है ।  सबसे हैरान कर देनें वाली बात तो यह है की इन खाईवालों द्वारा नये नये लोगों से सट्टा पट्टी कटवाने का काम को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे की पुलिस की नजरों से बचा जा सके । इस संबंध में मनेन्द्रगढ़ एसडीओपी राकेश कुमार कुर्रे ने बताया कि पुलिस लगातार अवैध सट्टा कारोबार पर कार्यवाही कर रही है , और इसी के तहत मनेंन्द्रगढ पुलिस नें कार्यवाही करते हुये दो लोगों को सट्टा पट्टी के साथ हिरासत में लिया है ।  फिलहाल पुलिस नें पकडे गये दोनों आरोपीयों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है ।

Related Articles

Back to top button