कोरियाछत्तीसगढ़

सरगुजा संभाग के युवा कांग्रेस संगठन चुनाव सह सदस्यता प्रभारी ठाकुर सिंह बिष्ट ने युवा कार्यकर्ताओं की ली बैठक, बैठक में संगठन चुनाव और सदस्यता अभियान की दी जानकारी, कहा इस बार ऑनलाइन सिस्टम से होंगे चुनाव

कोरिया। जिले के मनेन्द्रगढ़ स्थित PWD रेस्ट हाउस में सरगुजा संभाग युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव और सदस्यता अभियान के प्रभारी ठाकुर सिंह बिष्ट ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिसमें चुनावों की जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में पहली बार पूरी तरह ऑनलाइन मतदान के द्वारा पदाधिकारी चुने जाएंगे. कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 35 वर्ष के भीतर है वह युवा कांग्रेस का सदस्य बनकर वोटिंग करेगा एवं एक सदस्त प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्ष के पदों पर वोट करेगा.

वहीं युवा कांग्रेस के सदस्य व्यंकटेश सिंह ने बताया कि कांग्रेस समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधित्व पर भरोसा करती है, इसलिए इन चुनावों में अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछडा वर्ग समेत महिलाओं, दिव्यांगों , अल्पसंख्यक समुदायों के लिए भी पद आरक्षित किये गए हैं. नामांकन, स्क्रूटनी, दावा आपत्ति के बाद 12 मई से 12 जून तक सदस्यता अभियान चलाकर वोटिंग करवाई जाएगी, जिसके 15-20 दिनों बाद नतीजे घोषित होंगे

कोरिया जिले में तीन पद तो मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में होंगे चार पद के लिए चुनाव

वहीं बैठक के बाद जानकारी देते हुवे सरगुजा संभाग के चुनाव प्रभारी ने बताया कि कोरिया जिले से अलग जिला बने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के कार्यकर्ता चार पद के लिए चुनाव करेंगे और कोरिया जिले के कार्यकर्ता सिर्फ तीन पदों का ही चुनाव करेंगे. कोरिया जिले में सिर्फ एक विधानसभा होने के कारण वहां विधानसभा का पद निरस्त कर दिया गया है जबकि मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर यानी MCB जिले में विधानसभा के साथ-साथ जिला अध्यक्ष का भी चुनाव होगा। इस दौरान मुख्यरूप से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी,युवा नेता व्यंकटेश सिंह,हफीज मेमन,संकेत शर्मा के साथ अन्य युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button