दुर्गेश गुप्ता
कुसमी। थाना अंतर्गत सोमवार को पुलिस ने मुखबिरी की सूचना पर जुआ खेलते सात जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के एक्ट के तहत कार्यवाही की है। पुलिस ने जुआरियों के पास के 81900 रूपए नगद एक कार व एक बाईक भी जब्त किया है।
पुलिस ने बताया की ग्राम करकली में ताश पत्ती से हार-जीत का दाँव लगाकर जुआ खेलते कुछ जुआरियों की सूचना मुखबिरी के मिली। सूचना पर पहुँचे थाना प्रभारी प्रकाश राठौर सहित पुलिस ने जुआ खेलते सात जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने इस्लाम अंसारी पिता अलाउद्दिन अंसारी 32 वर्ष निवासी ग्राम चिरई थाना शंकरगढ़, सूबेनार पिता सुखसायं सिंह 45 वर्ष निवासी ग्राम कंजिया थाना कुसमी, शिवनंदन पिता बृजनाथ 42 वर्ष निवासी ग्राम कंजिया थाना कुसमी, इसराफिल पिता महफ़ूज़ 60 वर्ष निवासी ग्राम करकली थाना कुसमी, प्रभात रंजन सिंह पिता रामसेवक सिंह 46 वर्ष निवासी भुलसीकला थाना कुसमी, झिरमल पिता रूपनाथ 34 वर्ष निवासी ग्राम कंजिया थाना कुसमी, टेनिया पिता सकुट 40 वर्ष निवासी ग्राम करकली थाना कुसमी के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। जुआरियों के पास से ताश की गड्डी, 81900 रूपए नगद, हुंडई आईटेन कार क्रमांक जेएच 01 ईएफ 7625 व एक शोल्ड बाईक को पुलिस ने जब्त किया है।