राकेश जाटव
बलरामपुर जिले के मानपुर के जंगलों में विचरण कर रहे 12 हाथियों में एक हाथी की मौत के बाद वन विभाग के अमले में हड़कंप मच गया है। 4 महीने की शावक की मौत हुई है रायपुर अंबिकापुर व अन्य जगहों से आए अधिकारियों की टीम ने मृत हाथी के बच्चे के शव का निरीक्षण किया है और पीएम रिपोर्ट में पता चला है कि आंतरिक इंफेक्शन से इसकी मौत हुई है।
लगभग 5 सालों के अंतराल के बाद बलरामपुर के मानपुर क्षेत्र में हाथियों का दल पहुंचा हुआ है 12 हाथियों के दल में 5 नर 5 मादा और 3 बच्चे हैं।इन्ही में से एक 4 महीने के शावक की मौत हो गई है। बच्चे की मौत होने के बाद हाथियों का दल लगातार उस इलाके में विचरण कर रहा था इसलिए फॉरेस्ट और डॉक्टरों की टीम उसके करीब नहीं जा रही थी हाथियों के दल के दूर जाने के बाद डॉक्टरों की टीम और अधिकारियों ने शव का निरीक्षण किया और पीएम रिपोर्ट के शुरुआती नतीजों में यह पता चला है की हाथी का बच्चा कमजोर था और उसे आंतरिक इंफेक्शन हो गया था जिससे उसकी मौत हुई है।