25 वर्ष पूर्व मृत व्यक्ति ने किया रजिस्ट्री जिले एव क्षेत्र में मचा हड़कंप जिले में भू माफिया सक्रिय कई बेशकीमती जमीनों का हो चुका है बिक्री नामा
बलरामपुर जिले में चल रहे जमीन फर्जीवाड़े में एक नया खुलासा हुआ है जी हां हम बात कर रहे हैं बलरामपुर जिले के रामानुजगंज का जहां मृत व्यक्ति ने किया है रजिस्ट्री इस बिक्री नामा के पीछे छुपे चेहरों पर आए पसीने
बलरामपुर जिले की रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 1 रिंग रोड के जस्ट बगल में खसरा नंबर 4 /11रकबा1.00920 (2एकड़73डिसमिल) बिक्री की गई है जिसकी कीमत 980000 में बिक्री नामा किया गया संदेह के घेरे में ऐसे भी आता है कि रिंग रोड मैं जमीन की बाजार लगभग 2लाख 50 हजार से ₹3 लाख डिसमिल बिक रहा है इतनी कम कीमत में रजिस्ट्री होना भी एक राजस्व हानि है शक के दायरे में ऐसे भी यह पंजीयन दिखता है
वार्ड क्रमांक 1 खसरा नंबर 4 / 11 के भूस्वामी का नाम गहनी पिता टुक्की है जो मूलनिवासी मकान नम्बर117 वार्ड क्रमांक 03 बीच पारा कड़िया पोस्ट केरता थाना चलगली जिला बलरामपुर रामानुजगंज छत्तीसगढ़ है जब इस खसरा नंबर में वर्षों से रहने वाले 17 लोगों ने इस गांव में जाकर सरपंच एवं वहां के जनप्रतिनिधियों को बताया कि गनी पिता टुकू ने 14 तारीख को रामानुजगंज की जमीन की रजिस्ट्री किसी दूसरे व्यक्ति को की गई है गांव की जनप्रतिनिधि सहित सरपंच हक्के बक्के रह गए जिस व्यक्ति की मृत्यु 25 साल पूर्व हो चुकी है वह व्यक्ति जाकर रजिस्ट्री कैसे कर सकता है सरपंच एव जनप्रतिनिधियों के द्वारा रजिस्ट्री देखने को मांगे, लोगों ने जब रजिस्ट्री को दिखाया तो सरपंच एव जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह व्यक्तित्व यह का रहने वाला ही नहीं है जो ग्राम कड़िया का रहने वाला गहनु है उसकी मृत्यु 25 वर्ष पूर्व लगभग हो गई है
वही लाखों की जमीन की खरीदी बिक्री मैं क्रेता के द्वारा विक्रेता को ब्लैंक चेक भी दिया गया है रजिस्ट्री में ब्लैंक चेक लगाया गया है वहीं जानकारों का कहना है कि जमीन खरीदी एवं बिक्री में किसी भी प्रकार की ब्लैंक चेक क्रेता के द्वारा विक्रेता को नहीं दी जाती है जिस तरीके की त्रुटि इस रजिस्ट्री में हुई है जल्दबाजी में रजिस्ट्री की गई है साहब झलकता है भूमाफिया जल्द से जल्द नामांतरण करा इस मामले को निपटाने की फिराक में थे
वही रामानुजगंज में चर्चा का विषय बना मृत व्यक्ति के द्वारा रजिस्ट्री सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है सूत्र एवं नगर में चर्चा अनुसार नगर के प्रतिष्ठित लोगों का हाथ इस फर्जीवाड़े में उन लोगों के द्वारा शहर के बहुत से जमीनों का खरीदी बिक्री की गई है
नगर में रह रहे गरीब गुरबा जो बकास एव छोटी जंगल झाड़ में रहने वाले लोगों भयभीत एव आतंकित है क्योंकि यह पैसे के बल पर कुछ भी कर सकते हैं वही गरीब तबके के लोग जो बकास में छोटी जंगल झाड़ में अपना आशियाना बना कर कई वर्षों से रह रहे हैं कहीं उनका भी आशियाना ना छिन ले भू माफियाओं के द्वारा
वही इस मामले में रामानुजगंज एसडीएम गौतम सिंह से फोन चर्चा की गई तो उन्हनो कहा कि मामला संज्ञान मैं आया है और इसकी जांच करवाई जा रही है जांच उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी