बलरामपुर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले में फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन आज 09 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों के साथ-साथ निर्वाचक एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. द्वारा सभी पात्र युवाओं से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु अपील की है। उन्होंने कहा कि अन्य सभी पंजीकृत मतदाता भी अपना नाम मतदाता सूची में जांच लें, मतदाता किसी भी प्रकार के मतदाता सेवा से संबंधित आवेदन निर्धारित प्रारूपों में बूथ लेवल अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही आज से आगामी माह में 08 दिसंबर 2022 तक मतदाता सूची के संबंध में दावा आपत्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। नए मतदाता के पंजीकरण हेतु फॉर्म 6, नाम विलोपन हेतु फॉर्म 7, विवरण में संशोधन/स्थानांतरण/डुप्लीकेट एपिक प्राप्त करने हेतु फॉर्म 8 से आवेदन किया जा सकता है। मतदाता आवेदन हेतु अपने मतदान क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं अथवा वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप्लीकेशन या वोटर पोर्टल डॉट जीओव्ही डॉट इन पोर्टल में लॉगिन कर मतदाता संबंधित फॉर्म भर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता तिथियों में भी संशोधन किया है जिसमें मतदाता की आयु जनवरी 2023 के साथ-साथ अप्रैल, जुलाई एवं अक्टूबर 2023 में 18 वर्ष पूरी हो रही है वह भी अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु आवेदन कर सकेंगे। प्राप्त समस्त दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2023 को किया जाएगा।