छत्तीसगढ़बलरामपुर

38 वर्षों से मुवावजा को लेकर भटक रहे कृषक,,,सरगुजा आयुक्त से मिलकर मुवावजा के लिए लगाई अपनी गुहार…

राजपुर। एक दिवसीय प्रवास पर पहुँचे सरगुजा आयुक्त से राजपुर ग्राम पंचायत अमड़ीपारा के लगभग 80 से 84 किसान अपनी भूमि अधिग्रहण की समस्या को लेकर समाधान व मुआवजा राशि दिलाने की मांग को लेकर सरगुजा आयुक्त से मुलाकात की।
      लगभग 38 वर्ष पूर्व गागर व्यपर्तन योजना के तहत नहर और उप नहर का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया था।निर्माण कार्य के दौरान विभाग द्वारा नहर के रास्ते में पड़ने वाली लगभग 84 से अधिक किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया गया था एवं उसका प्रकरण भी बनाया गया था परंतु आज पर्यंत तक कृषक अपनी भूमि के मुआवजा हेतु दर-दर भटकने को मजबूर हैं। इन कृषको के द्वारा भाजपा शासन में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित कांग्रेस के मंत्रियों एवं जिले के सभी आला अधिकारियों को अपनी व्यथा बता चुके हैं लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लग पाया है।आज राजपुर पहुँचे सरगुजा आयुक्त डॉ संजय कुमार अलंग से ग्राम पंचायत अमड़ीपारा के किसानों ने मुलाकात कर अपने जमीन की मुआवजा हेतु ज्ञापन सौंपा है। अब देखने वाली बात होगी कि जब 38 वर्षों तक कॄषक अपने जमीन के मुवावजा हेतु मंत्रियों से लेकर अधिकारियों के सैकड़ों चक्कर लगा चुके हैं लेकिन अभी तक इस ओर कोई पहल नही की गई इन किसानों को अपने हक के लिए कब तक संघर्ष करना होगा।
      इस दौरान अधिवक्ता उमेश झा सहित ग्राम पंचायत अमड़ीपारा के शिवचरण राम घुराराम श्याम देव जंग बहादुर दशरथ रामप्रकाश मोहन राम तेजन जोगीराम दुर्योधन राम रीत प्रेमसाय बृजमोहन जागेश्वर सत्यनारायण जितेंद्र कनी लाल सरफुद्दीन अमीरुद्दीन कुंदल सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button