छत्तीसगढ़बलरामपुर

दुर्घटना में घायल पड़े युवक लहूलुहान,,,स्थानियों ने पहुँचाया अस्पताल…

राजपुर। देर शाम बकसपुर रोड में शराब दुकान के पास सड़क में पड़े लहूलुहान दुर्घटना ग्रस्त युवक को स्थानियों की मदद से राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया जहाँ उपचार पश्चात मरीज को अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया।


     जानकारी के अनुसार घटना शाम 7 बजे के लगभग की है राजपुर से बकसपुर जाने वाली मार्ग में शराब दुकान के समीप घोरघडी निवासी अरबाज लहूलुहान अवस्था मे घायल पड़ा था।वहाँ से गुजर रहे स्थानियों ने जब उसे देखा तो तत्काल उसे अपने निजी वाहन से राजपुर स्वास्थ्य केंद्र लाकर उपचार हेतु भर्ती कराया।घायल अरबाज के चेहरे व शरीर के अन्य जगहों पर गंभीर चोट लगने से प्राथमिक उपचार पश्चात उसे अम्बिकापुर भेज दिया गया।खबर लिखे जाने तक दुर्घटना के कारणों का पता नही चल पाया जाँच पश्चात ही दुर्घटना के कारणों का पता चलेगा।
जर्जर सड़क के कारण होती है आये दिन दुर्घटना :-
नगर पंचायत राजपुर के अंतर्गत राजपुर से बकसपुर जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क अत्यंत ही जर्जर स्थिति में हो गई है।नगर पंचायत व विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के वजह से उक्त मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढों के साथ ही सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर निकल आए हैं जिससे राह पर चलने वाले वाहन चालकों को आए दिन दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। उक्त मार्ग पर सरकार को सबसे अधिक राजस्व देने वाली शराब दुकान होने से दिन भर वाहनों का लगातार आना जाना रहता है जिससे उक्त मार्ग में वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं उक्त मार्ग में नगर पंचायत द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा है जिसका मालवा भी उसी सड़क पर होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं।वहीं उक्त सड़क पर निवासरत स्थानीय लोगों को भी धूल से दो चार होना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button