छत्तीसगढ़बलरामपुर

आदिवासी सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का हुआ भव्य कार्यक्रम,,,राज्यसभा सांसद श्रीमती नेताम ने की शिरकत…

राजपुर। ग्राम पंचायत बरियों के बाजार डाँड़ में जिला पंचायत सदस्य द्वारा आयोजित आदिवासी सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह में राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलों देवी नेताम के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के स्वागत समारोह पश्चात प्रारम्भ की गई।


    आदिवासी सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में सांस्कृतिक नृत्य संभाग के उत्कृष्ट खिलाड़ियों, जिला के उत्कृष्ट विद्यार्थियों,प्रतियोगी परिक्षा में चयनित छात्र छात्राओं,मितानिन ट्रेनर एवं मितानिनों,जिला समन्वयक ब्लॉक समन्वयक, आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहासिकाओं,सरपंच एवं सचिवों को,रोजगार सहायको एवं कोटवारों व स्वसहायता के दीदियों को सम्मानित किया गया।


    कार्यक्रम में बरौली का नोहरी डांस प्रथम स्थान प्राप्त किया,द्वितीय स्थान पर चांची के कर्मा नृत्य में तिलक टोप्पो की टीम एवं तृतीय स्थान पर बरियों के सफिरन व साथी द्वारा घसिया बाजा ने प्राप्त किया।प्रथम स्थान पर रहे टीम को 1100 रुपये द्वितीय स्थान पर आने वालों को 1050 रुपये एवं तृतीय स्थान वाले को 1000 रुपये नगद राशि सहित स्मृति चिन्ह दिया गया वही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य लोगो को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।वहीँ मेघावी छात्र छात्राओं कुल – 14 को शील्ड व नगद राशि से सम्मानित किया गया है।29 उत्कृष्ट खिलाडियों को भी मेडल व नगद राशि से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में324 मितानिन ट्रेनरों को सम्मानित किया,वहीँ 175 कोटवारों को प्रशस्ति पत्र दिया गया,45 सरपंचों को प्रशस्ति पत्र ,62 सचिवों को प्रशस्ति पत्र,102 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व मितानिनों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।कार्यक्रम के अंत में समाज मे प्रमुखों को गमछा देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश सचिव श्रीमती प्रभात बेला मरकाम कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलरामपुर राजेन्द्र तिवारी विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता जिला जेल संदर्शक मनोज अग्रवाल संतोष सिंह जितेंद्र गुप्ता विजय सिंह चंद्र प्रकाश यादव भोला सिंह कैलाश सिंह बल्लु राम बुधराम मिंज बेलरुष तिग्गा विकास पटेल राजधान यादव लक्ष्मण यादव सरपंच बहादुर सिंह तिलक टोप्पो बच्चु राम देव जायसवाल सुधन राम भगत सिंह दशरथ टेकाम कृष्णा रामजन्म सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने बरियों को जनपद पंचायत बनाने बरियों के कॉलेज खोलने व बरियों में ब्लाक कांग्रेस कमेटी का गठन करने हेतु माँग किया गया।

Related Articles

Back to top button