राजपुर। क्षेत्र में हुई जमकर बारिश ने नगर पंचायत के मुख्य मार्ग में पानी निकासी की पोल खोलकर रख दी। क्षेत्र में हुई जानकर बारिश से जहां सड़कें लबालब हो गई थी वहीं लोगों के घरों में पानी घुस गया। सीजन की इस पहली जमकर हुई मूसलाधार बारिश से नगर पंचायत क्षेत्र में पानी निकासी की पोल खुल गई। पानी की समुचित निकासी नहीं होने के कारण डेली सब्जी मार्केट एवं पोस्ट ऑफिस के आसपास लोगों के घरों में पानी घुस गया।प्रति वर्ष नगर पंचायत नालियों की साफ सफाई में लाखों रुपए खर्च करती है परंतु अब तक पानी की समुचित निकासी के लिए कोई ठोस उपाय नहीं कर पाने के कारण हर वर्ष लोगों को इस मुसीबत का सामना करना पड़ता। अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में बारिश के पानी की समुचित निकासी के लिए नगर पंचायत क्या उपाय करती है या हर वर्ष की तरह है ही नगर पंचायत वासीगण इस समस्या से जूझते रहेंगे।वहीँ इस बारिश से नगर में बिजली व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई।शहर में घंटो बिजली गुल रहने से नगर वासियों को पीने की पानी सहित अन्य समस्याओं से झूझना पड़ा।बारिश के दौरान दोपहर करीब दो बजे से बिजली गुल होने के बाद देर रात तक बिजली नही रहने से लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
देखें वीडियो