राजपुर। नगर के सबसे व्यस्त इलाका NH343 मुख्य मार्ग थाना के पास आज एक बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई।हालांकि दुर्घटना में 3 बाइक व एक ब्रेजा कार क्षतिग्रस्त हो गई है।
घटना दोपहर करीब 2:30 बजे की है जहां अम्बिकापुर से झारखंड की ओर जा रही एक क्लिंकर लोड टेलर क्रमांक BR01GH2443 के चालक को झपकी आने से बाजार करने आये लोगो की महामाया मंदिर गेट व थाना परिसर के सामने मुख्य सड़क के किनारे खड़ी 3 बाइक को साइड से टक्कर मारते हुए वहाँ खड़ी झींगों निवासी मुन्ना टोप्पो की मारुति ब्रेजा कार क्रमांक CG301680 को पीछे से ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में जहां तीन मोटरसाइकिल आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई है वहीं मारुति ब्रेजा कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।जानकारी लगते हैं पुलिस मौके पर पहुंचकर चालक को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही कर रही है।
गौर तलब है कि राजपुर में रविवार को सप्ताहिक बाजार होने के कारण थाना परिसर एवं महामाया मंदिर गेट के आसपास मुख्य मार्ग में बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ भाड़ रहती है। रविवार साप्ताहिक बाजार आने वाले लोग भी अपनी वाहनों को महामाया मंदिर गेट व थाना परिसर के सामने मुख्य सड़क के किनारे पार्किंग कर देते हैं जिससे मुख्य सड़क पर वाहनों को आने जाने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।वहीँ बाजार में अपने सामानों को बेचने आए दुकानदारों ने भी मुख्य सड़क के किनारे ही अपनी दुकानें खोलकर बैठ जाते हैं जिससे मार्ग और भी संकीर्ण हो जाता है।ऐसे में मुख्य सड़क के दोनों ओर खड़े वाहनों के पार्किंग व दुकानदारों के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। घटना के वक्त मुख्य सड़क पर सप्ताहिक बाजार में आने जाने वाले लोगो की भीड़ कम थी नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।