छत्तीसगढ़बलरामपुर

संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज शाला प्रवेश उत्सव में हुए शामिल, अतिरिक्त भवन का भी किया शुभारंभ,,,

बलरामपुर जिले के राजपुर में संचालित स्वामी आत्मानंद उनके उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आज शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया इसमें संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने पहली छठवीं और नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को तिलक लगाकर साला प्रवेश कराया। इस दौरान विधायक ने 5 साल पहले शुरू हुए अतिरिक्त भवन का भी फीता काटकर शुभारंभ किया।
शाला प्रवेश उत्सव में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी एवं शिक्षा विभाग की पूरी टीम भी मौजूद थी,सैकड़ों की संख्या में बच्चे भी यहां मौजूद थे। संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने बच्चों को उद्बोधन देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लगातार शिक्षा को बेहतर करने के लिए प्रयास कर रही है और स्वामी आत्मानंद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक ड्रीम प्रोजेक्ट है उन्होंने नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन किया इसके अलावा 13 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल का भी वितरण किया है। इस दौरान संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के साथ-साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, जिला जेल संदशरक मनोज अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता, जनपद अध्यक्ष अनीता, जनपद उपाध्यक्षा तथा प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button