बलरामपुर न्यूज़ डेस्क- जिले के जनपद पंचायत राजपुर के ग्राम पंचायत आरा में गागर परियोजना के तहत बहने वाले नहर के पानी को कुछ दबंगों ने सीमेंट से जाम करके एक जगह ही रोक दिया था इस 4 गांव के ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा था। पानी नहीं मिलने से आक्रोशित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण आज हथौड़ी टांगी व अन्य चीजों से लैस होकर नहर के पास पहुंचे और जाम किए गए सीमेंट को तोड़कर गांव तक पानी पहुंचाया है।
करोड़ों रुपए की लागत से गागर परियोजना बनाई गई है और इससे लगभग आधा दर्जन गांव के सैकड़ो लोगों को सिंचाई के लिए पानी मिलना था लेकिन ग्राम पंचायत आरा में कुछ दबंगों ने नहर के पानी को एक ही जगह रोक दिया था जिससे नीचे पानी नहीं पहुंच पा रहा था इस समय ग्रामीणों को और किसानों को खेती के लिए पानी की बहुत ही ज्यादा जरूरत थी लेकिन पानी नहीं मिलने से वह बेहद परेशान थे कई बार उन्होंने पानी लाने का प्रयास भी किया लेकिन दबंगों के कारण वे सफल नहीं हुए।
आज जनपद सदस्य के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण आक्रोशित होकर नहर के पास पहुंचे और खुद से ही जहां पर पानी को जाम किया गया था उसे तोड़ दिया।
ग्रामीणों की भारी भीड़ थी और यहां पर माहौल काफी खराब हो गया था दोनों पक्षों में झड़प भी हुई लेकिन ग्रामीण पानी लेने के लिए पहुंचे हुए थे और उन्होंने अपने गांव तक पानी पहुंचाया सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी। पूरे मामले ग्रामीणों ने प्रशासन और जल संसाधन विभाग पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है फिलहाल ग्रामीणों द्वारा किए गए इस प्रयास से 4 गांव के लोगों को पानी मिल पा रहा है।