बलरामपुर न्यूज़ डेस्क-सामरी विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज तकरीबन 1 माह पूर्व राजपुर नगर पंचायत स्थित बस स्टैंड पहुंचे थे जहां उन्होंने निशुल्क वाटर एटीएम का उद्घाटन किया था, इस दौरान बस स्टैंड स्थित प्रतीक्षालय का भी निरीक्षण किया था, जहां गोबर तथा गंदगी को देखकर नगर पंचायत के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी तथा चार दिवस में बस स्टैंड स्थित प्रतीक्षालय की सफाई जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ करने हेतु मौखिक निर्देश भी दिए थे, जिस पर नगर पंचायत के सीएमओ, इंजीनियर तथा ठेकेदार द्वारा जल्द कार्य प्रारंभ कराने का भरोसा दिया गया था। प्रतीक्षालय में गंदगी को लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने भी नाराजगी जताई थी, आज लगभग 1 माह बीत जाने के बावजूद नगर पंचायत द्वारा कोई काम नहीं कराया गया है, अब देखने वाली बात होगी कि खबर प्रकाशित होने के बाद क्या नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी जागते हैं या अभी भी उनकी कुंभकरणीय नींद बाकी है।
सवाल यह उठता है कि क्या शासन का एक अंग जिनके निर्देश से एक विधानसभा ही नहीं प्रदेश भर में विकास कार्य होते हैं लेकिन क्या राजपुर नगर पंचायत शासन के अंग से भी बड़ा है या यूं कहें कि शासन से भी बड़ा है, पहली नजर में तो देखकर ऐसा ही लगता है वैसे भी राजपुर नगर पंचायत अपने कार्यों को लेकर हमेशा सुर्खियां जरूर बटोरता है।