पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर बलरामपुर रामानुजगंज जिले के सभी थाना एवं चौकी में मादक द्रव्य एवं पदार्थ के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
वही रामानुजगंज थाना के द्वारा मुखबिर की सूचना पर अंतरराज्यीय नाका से छत्तीसगढ़ में लाया जा रहा नशीला दवाई कफ सिरप 10 नग एव 6 पता नींद की गोली अपने साथ लाया था और ग्रहक की तलाश में था जिन के विरुद्ध धारा 21 सी 29 एनडीपीएस एक्ट तहत कार्यवाही की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मगलवार के रात मुखबिर से थाने में सूचना मिली कि झारखंड की ओर से नशीला दवाई कफ सिरप आ रहा है जिसके बाद सब इंस्पेक्टर जवाहर तिर्की, प्रधान आरक्षक अनिल पटेल, अतुल दुबे सहित आरक्षक शिवनाथ, अजेश पाल सहित पुलिस बल के द्वारा अंतरराज्य नाकाके पास से बुलेट क्रमांक JH 3V 8535 अंतराज्यीय नाक के पास पहुंचा और ग्राहक तलास करने लगा जिसके बाद पुलिश ने पकड़ा और पूछ -ताछ किया आरोपी का नाम राजन उर्फ राजा गुप्ता उम्र 28 वर्ष पड़ोसी राज्य झारखंड के गोदरमाना का बताया जरा है जिसे गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में जेल भेज दिया है