छत्तीसगढ़बलरामपुररायपुर

न्यू स्मार्ट पब्लिक स्कूल मैं धूमधाम से मान गणेश चतुर्दशी बच्चों ने देवी देवताओं सहित महापुरुषों की छवि प्रस्तुती


गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में न्यू स्मार्ट पब्लिक स्कूल रामानुजगंज मैं गणेश जी की पूजा धूमधाम से की गई एवं दूसरे दिवस न्यू स्मार्ट पब्लिक स्कूल के के प्रांगण में नन्हे मुन्हे प्यारे बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता काफी धूम धाम से मनाया गया सभी कक्षाओं से लगभग 70- 80 बच्चों ने भाग लिए। सभी बच्चो ने अलग अलग रूप में भाग लिए जैसे भगवान, तथा स्वतंत्रता सेनानियो, की छवि प्रस्तुत किया गया तथा उनके बारे में कुछ शब्दों में प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत के वार्ड 01 के पार्षद उमेश ग्रहवार सहित स्कूल के प्राचार्य जय कुमार रवि, विवेक कुमार मेहता , कलिस्ता तिग्गा , लता मैम, अनिता मैम, सान्या मैम, नगमा मैम, खुशी मैम, गायत्री मैम, चंदा मैम, सोनम मैम, तथा दीदी जी और बच्चो के माता पिता भी सामिल रहे । मुख्य अतिथि के द्वार बच्चों की खूब तारीफ की गई और उन्होंने कहा की ईतने कम समय में बहुत अच्छे से छोटे छोटे बच्चो द्वारा प्रस्तुति देना इस विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं का मेहनत का ही फल है मैं सभी शिक्षक शकों को बधाई देता हू। उन्होंने आगे कहा की बच्चों के शारीरिक विकास एवं नैतिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ हर क्षेत्र में खेल, कूद, नृत्य, डांस , आदि जरूरी है। बच्चों को समय समय पर हर कार्यक्रम को कराते है इस लिए इस स्कूल के संचालक को बहुत बहुत बधाई देता हूं और सभी बच्चों के माता पिता को भी बधाई दिए।

स्कूल के प्राचार्य द्वारा यह कहा गया की उपस्थित सभी अभिभावक आप सभी का सहयोग और सपोर्ट से हर कार्यक्रम को सफल बना पाते है, निश्चित तौर से आने वाले समय में इससे रूप से कार्यक्रम कराएंगे।आप सभी विद्यालय के हर कार्यक्रम में उपस्थिति अनिवार्य है जिससे बच्चे तो खुस होते ही है लेकिन हम विद्यालय परिवार भी प्रश्न रहते है। उपस्थित सभी को धन्यवाद देते हुवे कार्यक्रम को समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button