बलरामपुर..नलजल योजना में पार्टनरशिप के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस को मिली है..पुलिस ने मामले में जांच की बात भी कही है.. लेकिन यह कब तक सम्भव हो पायेगा और आवेदिका को कब तक राहत मिल सकेगी यह देखने वाली बात है!..
दरअसल बलरामपुर के दहेजवार की रहने वाली चांदनी गुप्ता ने एसपी से लिखित शिकायत की है..उसके साथ बलरामपुर के ही रहने वाले विकेश गुप्ता के द्वारा नलजल योजना के कार्य मे पार्टनरशिप करने के नाम पर 25 लाख रुपये की मांग की थी..और आवेदिका ने अनावेदक को 25 लाख रुपये की राशि ऑनलाइन के माध्यम से ट्रांसफर की थी..वही नलजल योजना के उक्त कार्य का भुगतान पीएचई विभाग के द्वारा किया गया था..जिसके बाद आवेदिका ने अनावेदक से अपने 25 लाख रुपये वापस करने की मांग अनावेदक विकेश गुप्ता से की थी..लेकिन अनावेदक द्वारा 25 लाख में से 5 लाख ही चांदनी गुप्ता को दी थी..और चांदनी गुप्ता विकेश गुप्ता से अपने 20 लाख रुपये की मांग करने लगी ..लेकिन अनावेदक द्वारा पैसे नही लौटाने पर मानसिक रूप से परेशान आवेदिका ने एसपी से उचित कार्यवाही करने लिखित शिकायत की है!..