रावण दहन बना हिन्दू-मुस्लिम एकता मिसाल, जहाँ आयोजन समिति में मुस्लिम सदस्य हैं, अर्श मेमन बना बाल हनुमान…
मनेन्द्रगढ़। देशभर में विजयादशमी का त्योहार मनाया . हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक, आश्विन शुक्ल दशमी के दिन ही भगवान राम ने लंकापति रावण का वध किया था और माता सीता को उससे आजाद कराया था. इस अवसर पर देशभर में रावण के पुतलों का दहन किया जाता है । इसी के तहत एमसीबी जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के हाई स्कूल मैदान में युवा मंच द्वारा विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन का आयोजन किया गया। जिसमे हिन्दू-मुस्लिम एकता का संदेश देखने को मिला। आपको बता दें कि युवा मंच द्वारा बीते 21 वर्षों से रावण दहन का आयोजन कराया जा रहा है. जिसमें सभी समाज के लोगो का योगदान रहता है। आयोजन में शहर के बच्चों को भगवान श्रीराम, लक्षण, और वीर हनुमान के रूप में उनसे रावण और मेघनाथ का वध कराया जाता है. इस वर्ष की बात करें तो वीर हनुमान के रूप में शहर मुस्लिम समाज के मेमन परिवार अर्श मेमन को बनाया गया था. जो की प्रदेश के साथ साथ पूरे देश में हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल झलकती है।
वहीँ मध्यप्रदेश के बीरसिंगपुर पाली से आये कलाकारों द्वारा विशाल रावण और मेघनाथ बनाया जाता है. साथ ही रंगारंग आतिशबाजी की जाती है। इस आयोजन को देखने के लिए मनेन्द्रगढ़ शहर के अलावा आस-पास से हजारों की संख्या में लोग आते है। आयोजन में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे मनेन्द्रगढ़ श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी ने सभी को विजय दशमी की बधाई देते हुवे कहा कि यह पर्व हमें इस बात की प्रेरणा देता है कि सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता। एक ना एक दिन सत्य की जीत होती है। वहीं उन्होंने कहा कि मनेन्द्रगढ़ में आयोजित यह कार्यक्रम सांप्रदायिक सद्भावना की एक ऐसी मिसाल है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा की जिस प्रकार से युवा मंच ने यहां पर यह कार्यक्रम आयोजित किया उसके लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं।