बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 01 निवासी अभिमन्यु चौबे के सूने मकान का ताला तोड़कर घर में रखे हुए करीब दो से तीन लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के गहने और नगदी रकम चोरी हुई है वहीं वार्ड क्रमांक 03 निवासी शिक्षक आनंद चौबे के सूने मकान से भी करीब तीन लाख के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए. दोनों मकानों में ताला लगा हुआ था और मकान के मालिक बाहर थे इस दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया.
स्थानीय गिरोह के शामिल होने की संभावना, जल्द होगी गिरफ्तारी..
इस मामले में बलरामपुर पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दो घरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात हुई है. एक ही गिरोह के द्वारा दोनों घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इस घटना में स्थानीय गिरोह के शामिल होने की आशंका है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने घटनास्थल का खुद निरीक्षण किया
पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच के लिए सायबर की टीम भेजी गई है. पुलिस टीम के द्वारा मौके पर मुआयना कर आगे जांच की जा रही है.
रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 01 निवासी अभिमन्यु चौबे के सूने मकान का ताला तोड़कर घर में रखे हुए करीब दो- तीन लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के गहने और नगदी रकम चोरी हुई है.
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दिया है आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले रामानुजगंज के पीपल चौक के नजदीक शंभू ज्वैलरी शॉप से दिनदहाड़े अज्ञात लूटेरे ने सोने-चांदी के गहनों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. अब तक आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. उनकी लास्ट लॉकेशन डाल्टनगंज में मिली है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.