अम्बिकापुरकोरियाकोरियाछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़जांजगीर चांपाझारखण्डदिल्लीबलरामपुरबिलासपुरभाजपाभारतमहाविद्यालयमुंबईरघुनाथनगरराजपुरराज्यसभारायपुररायपुरवाड्रफनगरसरगुजासामरीसूरजपुर

छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री कौन आदिवासी या पिछड़ा वर्ग से अरुण साव को मुख्यमंत्री बनने के लिए जिला साहू समाज ने भाजपा के उच्च नेतृत्व को लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत के के बावजूद भी अभी तक कम फेस क्लियर नहीं होने वहीं खबरों के माध्यम से निकलकर आया कि आदिवासी चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा एक तरफ जहां तेज तर्रार सांसद रेणुका सिंह के नाम आदिवासी समाज के तरफ से मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावनाएं व्यक्त की गई है तो दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री एवं अन्य पदों पर सुशोभित हुए रामविचार नेताम के भी मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चाएं तेज हो गई है आदिवासी चेहरे में रामविचार नेताम इस दौड़ में सबसे आगे दिख रहे हैं।

तो दूसरी तरफ शाहू समाज जो छत्तीसगढ़ में वोटो की नजरिया से देखें तो आदिवासी वोट के बाद सबसे ज्यादा पिछड़ा वर्ग के वोट आते हैं साहू समाज अरुण साव को अन्य पिछड़ा वर्ग छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री के तौर पर अरुण साहू को देखना चाहती है। बलरामपुर साहू समाज ने भाजपा उच्च नेतृत्व को पत्र लिख छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री अरुण साव को बनाने के लिए पत्र लिखा है

Related Articles

Back to top button