छत्तीसगढ़मनेन्द्रगढ़

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में मनाया क्रिसमस पर्व, स्कूली बच्चों के हाथों जरूरतमंदों दिया गया गर्म कपड़े…

मनेंद्रगढ़। शहर के रिंग रोड स्थित सुप्रसिद्ध दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, मनेन्द्रगढ़ द्वारा क्रिसमस के सुअवसर पर विद्यालयी छात्र- छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी।  कार्यक्रम के विषयवस्तु ‘जाॅय औफ गिविंग’ के तहत विद्यालय के नौनिहालों द्वारा स्थानीय जरूरतमंद तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे परिवारों के घर- घर जाकर गर्म कपड़े, खिलौने, खाने-पीने  व जरूरत की अन्य चीजों का वितरण किया गया। गौरतलब है कि विद्यालय के ही सभी छात्र- छात्राओं ने स्वयं ही इन चीजों को एकत्रित किया था। इसके अलावे विद्यालयी बच्चों ने पौटलक पार्टी का आयोजन भी किया जिसके तहत अपने अपने घरों से लाए गए सैंकड़ों व्यंजनों को सबों के बीच वितरित कर बच्चों ने स्वाद की विविधता से सबों को रूबरू कराया। कार्यक्रम की समाप्ति करते हुए अपने संक्षिप्त संभाषण में प्राचार्य डाॅ बसंत कुमार तिवारी द्वारा क्रिसमस का महत्व बताते हुए चरित्र निर्माण हेतु समय प्रबंधन, कार्य की प्राथमिकता ,सामाजिक कौशल को विकसित करने की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला।

Related Articles

Back to top button