अव्यवस्थाओं की तातापानी महोत्सव जनप्रतिनिधियों के पास नहीं पहुंच पाया है आमंत्रण कार्ड और पास
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहले तातापानी महोत्सव संपन्न हो रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री प्रथम आगमन होगा
तातापानी महोत्सव छत्तीसगढ़ी ,मध्य प्रदेश,झारखंड ,बिहार, उत्तर प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान रखता है इसकी तैयारी भी जिला प्रशासन पूरे जोर सौर से करती है लेकिन इस बार जिला प्रशासन के द्वारा अवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक जिले के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण पत्र एवं पास तक नहीं पहुंच पाया है वही लगातार जनप्रतिनिधि अपने पास के लिए जिला कार्यालय कलेक्टर का चक्कर काट रहे हैं।
जब इस मामले में जनप्रतिनिधियों से बात की गई तो जनप्रतिनिधियों का कहना है कि हम तो खुद अपना इज्जत बचाने के चक्कर में है।कार्यकर्ता हमसे पास मांग रहे हैं,हम कहां से कार्यकर्ताओं को पास दें इससे हम काफी प्रशान है मेला परिसर में जो तैयारी हुई है उस से जिला प्रशासन की तैयारी की पोल खुल गई और मेला के प्रति रुचि साफ दिख रही है ।वही अभी तक मेला परिसर में स्थापित शिव प्रतिमा के सामने साज सजा और निर्माण कार्य अधूरी पड़ी हुई है
वही जिले के ऐसे कर्मचारी जो मेला को सफल बनाने के लिए अपना जी जान लगा देते ऐसे कर्मचारियों को भी पास जारी नही हुआ जिस से सही रूप से कार्यक्रम सचालन नही हो पाएगा