नगर पंचायत रामानुजगांज को नगर पालिका बनाने का पीआईसी बैठक में प्रस्ताव पारित
बलरामपुर जिले के सबसे बड़े निकाय रामानुजगंज को एक बार फिर नगर पालिका का दर्जा दिए जाने को लेकर पार्षद लामबंद हुए है और पीआईसी बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है.इसके साथ ही नागरिकों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही दिक्कतों को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया गया है!
आप को बता दे कि बलरामपुर जिले के सबसे बड़े निकाय के रूप में अपनी पहचान बना चुके रामानुजगंज को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने को लेकर पीआईसी की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है.ताकि नगर के विकास कार्यो में तेजी आ सके नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल का कहना है कि नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा मिलने के बाद नगर पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल स्वतः खत्म हो जाएगा लेकिन इस बात की उन्हें चिंता नही है उनका कहना है कि नगर पालिका का दर्जा मिलने से नगर में विकास कार्य तेजी से होंगे इसके साथ ही नगर के मूलभूत सुविधाओं मे वृध्दि होगी बता दे कि 1942 से 1993 तक रामानुजगंज को नगर पालिका का दर्जा प्राप्त था लेकिन तत्कालीन सरकार ने 1993 के बाद रामानुजगंज को नगर पंचायत बना दिया.जिसके चलते नगर के विकास में ब्रेक लग गया!.