लापता होटल व्यवसायी के मामले में पुलिस की ढीले रवैया को लेकर व्यापारी संघ ने एक दिवसीय बंद का किया ऐलान
बलरामपुर जिला मुख्यालय से 5 फरवरी को लापता होटल व्यवसायी धर्मेंद्र केशरी की 6 फरवरी को बलरामपुर जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर अर्धजली अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। लेकिन एक महीने बाद भी इस मामले में पुलिस की कार्यवाही आगे नही बढ़ पाई है। यहा तक की दोषियों तक पुलिस नहीं पहुँच सकी है। पुलिस की कार्यप्रणाली से रूष्ट हो बलरामपुर व्यापारी संघ ने 12 मार्च को एक दिवसीय बंद का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि मामले में कार्यवाही को लेकर इसके पूर्व भी व्यापारी संघ ने 14 फरवरी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की थी। 11 मार्च को देर शाम बलरामपुर व्यापारी संघ ने एसपी बलरामपुर के नाम ज्ञापन सौंप नगर बंद का ऐलान किया है।
वही आज व्यापारी संघ ने बलरामपुर नगर की समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करने का फैसला लिया है। समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर करेंगे विरोध प्रदर्शन, होटल व्यवसायी की मौत के मामले में खुलासा नहीं होने पर व्यापारियों में आक्रोश है।
5 फरवरी को लापता होटल व्यवसाय की 6 फरवरी को मुख्यालय से 4 किलोमीटर की दूरी पर मिली थी अर्धजली अवस्था में लाश तब से ही मामले को लेकर व्यापारी संघ लगातार कार्यवाही की मांग कर रहा है। पुलिस अधीक्षक के नाम कल देर शाम सौंपा गया था नगर बन्द हेतु ज्ञापन।