छत्तीसगढ़बलरामपुररामानुजगंज
एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्यवाही 50000 रिश्वत लेते एसडीएम सहित चार लोगो को पकड़ा
छत्तीसगढ़ शासन की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो इकाई अंबिकापुर द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई।
शुक्रवार को उदयपुर एसडीएम कार्यालय में जमीन संबंधित मामले में 50000 की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने उदयपुर एसडीएम भागीरथी खांडे सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है वही समस्त आरोपियों की संपति के संबंध में एसीबी द्वारा गहन जांच प्रारंभ की गई है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम जजगा निवासी कन्हाई राम बंजारा ने जमीन संबंधी मामले में रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।
जिस पर एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर के द्वारा मामले की गंभीरता को लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उदयपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचे 50000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों एसडीम भागीरथी खंडे बाबू चपरासी और गार्ड को गिरफ्तार किया है।