ऑपरेशन थियेटर से गिर रहा टाइल्स, संक्रमण फैलने के डर से 17 मरीजों के आंख का नहीं हो सका ऑपरेशन…
मनेन्द्रगढ़। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नेत्र ऑपरेशन थियेटर में पानी के रिसाव के कारण दीवाल में लगे टाइल्स भरभरा कर गिर रहे हैं. दीवालों में नमी और टाइल्स गिरने से संक्रमण फैलने के कारण 17 मरीजों के होने वाली मोतियाबिंद के ऑपरेशन को कैंसिल कर दिया गया है। दरअसल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समय-समय पर कैम्प के माध्यम से क्षेत्र के ग्रामीणों के जांच के बाद मोतियाबिंद के मरीजों का जांच कर उनका ऑपरेशन किया जाता है. जिससे गरीब ग्रामीणों को दुबारा आंखों की रौशनी लौट सके। इसी के तहत क्षेत्र के कई ग्रामीणों के जांच के बाद उनमें से 17 लोगों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया था. जिनको 19 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कर 20 जुलाई को ऑपरेशन होना था मगर बारिस होने से अस्पताल के छत,दीवाल और फर्श में पानी जमा होने के कारण दीवालों में फंगस आ गए. साथ ऑपरेशन थियेटर के दीवालों में लगे टाइल्स भरभरा कर गिरने लगे. जिससे संक्रमण का खतरा बन गया। इस कारण सभी ग्रामीणों को बिना ऑपरेशन के ही वापस भेज दिया गया।