बलरामपुर।बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच चल रहे विवाद का पटाक्षेप होने के बाद जिले में भाजयुमो ने इसमे एक नए किस्से की शुरुआत कर दिया है।आज भाजयुमो ने मामले में पीसी करते हुए विधायक को मानसिक रोगी कहा।विधायक के पुराने मामलों को जोड़कर भाजयुमो ने कार्रवाई के लिए मोर्चा खोल दिया है।
24 जुलाई को विधायक के काफिले पर हमला होने के बाद शुरू हुई यह कहानी 3 दिनों तक चली और पूरे प्रदेश में यह मामला गरमाया रहा,इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार बृहस्पत सिंह ने टीएस सिंह देव पर दिए बयान पर माफी मांग ली और किसी तरह मामला शांत हुआ लेकिन अब भाजयुमो ने इस में नया रंग देना शुरू कर दिया है। बलरामपुर जिले में आज भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विकेश साहू ने प्रेस वार्ता करते हुए विधायक को मानसिक रोगी करार दिया और कहा कि विधायक को सभी से जान का खतरा बना रहता है इसके लिए उन्हें इलाज की जरूरत है। भाजयुमो जिला अध्यक्ष विकेश साहू ने कहा कि विधायक ने पूर्व में राजसभा सांसद रामविचार नेताम पर भी जान से मारने का आरोप लगाया है,वही पूर्व कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन पर भी जान के खतरे का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि विधायक के कई ऐसे मामले हैं जिसमें उन्होंने झूठी शान हासिल करने के लिए मनगढ़ंत किस्से तैयार किए हैं।विकेश साहू ने कहा कि विधायक को राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम से भी झूठे आरोपों के लिए माफी मांगनी चाहिए।