नवगठित “मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पुलिस बल की भारी कमी, जिले में एक भी महिला विवेचक नहीं, कई मामलों में दूसरे जिले से लेनी पड़ती है सहायता…
एमसीबी। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला बने हुवे भले दो साल बीत गए. मगर पूरे जिले भर में पुलिस बल की भारी कमी अभी भी बनी हुई है. कोरिया जिले से अलग होकर बने “मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर” जिला क्षेत्रफल और जनसंख्या के मामले में बड़ा होने के बावजूद बटवारे में इस जिले को पर्याप्त पुलिस बल नहीं मिलना भी एक कारण है. वहीं जिला निर्माण के बाद नए पदस्थापना भी नहीं होना इसका बहुत बड़ा कारण है। पुलिस बल की कमी होने के कारण पूरे जिले के थानों में इसका असर साफ देखा जा सकता है. जिसके कारण कानून व्यवस्था संभालने में अधिकारियों को काफी परेशानी हो रही है. जबकि जिला बनने के बाद आये दिन नेताओं के दौरे और वरिष्ठ अधिकारियों के सुरक्षा में बल तैनात करना होता है. ऐसे में थानों के फ़ाइल की ऊंचाई बढ़ते जा रहे हैं। वहीं महिला संबंधित अपराध में विवेचना के लिए आज तक जिले में एक भी अधिकारी की पदस्थापना नहीं हुई है. कई मामले में विवेचना और अपराध दर्ज करने के लिए कोरिया जिले पर निर्भर होना पड़ता है। ट्रैफिक व्यवस्था की बात करें तो जिले में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. अब देखना होगा कि जिले में नए पुलिसकर्मियों की कब पदस्थापना होती है जिससे पुलिस बल की कमी दूर हो सकेगा।