रामानुजगंज को अंबिकापुर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 343 की हालत दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही में भारी बाधा उत्पन्न हो रही है। बारिश के मौसम में यह समस्या और गंभीर हो गई है, क्योंकि गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चालकों को इन्हें पहचानने में कठिनाई होती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
**घंटे भर जाम में फंसे रहे वाहन**
रामानुजगंज NH 343पर गड्ढों की वजह से करीब एक घंटे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। दर्जनों वाहन इस जाम में फंसे रहे, और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा मरम्मत कार्य के नाम पर गड्ढों में केवल बोल्डर और मिट्टी भरने का काम किया जा रहा है, जो सिर्फ खानापूर्ति साबित हो रहा है।
**हादसे की संभावना बनी हुई है**
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से गुजरने वाले इस राष्ट्रीय राजमार्ग की जर्जर हालत के कारण हादसों का खतरा बना हुआ है। स्थानीय नागरिक आशीष चौबे ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सड़कों की खराब हालत के चलते उनकी नई कार का चेंबर पत्थर से टकराकर फट गया। उन्होंने बताया कि यह मार्ग झारखंड और छत्तीसगढ़ को जोड़ता है, और इसकी अनदेखी जिम्मेदार नेताओं, मंत्रियों, और अधिकारियों द्वारा की जा रही है।
आशीष चौबे का कहना है, “यह रोज का तमाशा बन चुका है। गड्ढों में बड़े-बड़े बोल्डर डालकर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। रात के समय में दुर्घटना होने पर जान-माल का नुकसान हो सकता है।”
स्थानीय लोग राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत और सुधार की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याओं और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।