मनेन्द्रगढ़-बाजार बंद कराने नहीं जुटे कांग्रेसी, बंद कराते गिनती के दिखे नेता और कार्यकर्ता, एक घंटे भी नहीं हुआ बाजार बंद…
मनेन्द्रगढ़। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में कांग्रेस का बाजार बंद आह्वान बेअसर रहा. गिनती के कुछ कांग्रेसी जरूर संघर्ष करते दिखे मगर यह संघर्ष नाकाफी रहा. और पूरी तरह से बाजार की सभी दुकानें खुली नजर आई। दरअसल कवर्धा में घटी घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश भर में आज बाजार बंद का आह्वान किया था. इसके लिए व्यापारी संगठन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज से भी समर्थन मांगा गया था. मगर चेम्बर ने बन्द को समर्थन देने से मना कर दिया था. वहीं आज सुबह से दोपहर एक बजे तक बंद होना था मगर बंद कराने कांग्रेसी कार्यकर्ता ही नहीं जुट पाए. गिनती के पहुंचे नेता और कार्यकर्ता बाजार में घूम-घूम कर दुकानें बंद कराने का आग्रह जरूर किया मगर यह आग्रह बेअसर रहा और पूरी बाजार खुली दिखी। बंद कराने समय पूर्व विधायक गुलाब कमरो, मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, कांग्रेस जिला महामंत्री राजकुमार केशरवानी, हफीज मेमन, स्वप्निल सिन्हा, अजय जायसवाल, निर्मला चतुर्वेदी, राखी सिंह के साथ अन्य कुछ और कार्यकर्ता मौजूद रहे।