नेशनल हाईवे बना अघोषित चौपाटी, हाईवे में खड़े होकर खाते हैं लोग, जिला प्रशासन को बड़े हादसे का इंतेजार…
एमसीबी। जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में प्रशासन नाम की कोई चीज नजर नहीं आती. बिना नियम कानून के लोग कुछ भी कर रहे हैं और प्रशासन आंख बंद की हुई है। ताजा मामला देखें तो शहर के मुखर्जी चौक स्थित नेशनल हाईवे 43 पर धीरे-धीरे अघोषित चौपाटी बन चुका है. वर्तमान स्थिति में यहां कई ठेलों पर दुकानें अवैध रूप से लगने लगी है. यहां आने वाले ग्राहक अपनी दो और चार पहिया वाहन सड़क पर खड़ी कर आराम से चौपाटी में बिकने वाले व्यंजन का मजा लेते हैं। जबकि इस मार्ग पर तेज रफ्तार से बड़ी-बड़ी बस,ट्रक के साथ अन्य वाहनों का आना जाना लगा रहता है. जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। यहां प्रतिदिन शाम से ठेले लगने शुरू होते हैं और देर रात तक संचालित होते हैं. जिला प्रशासन के आलाधिकारियों का भी यहां से आना-जाना लगा रहता है. मगर इस ओर किसी अधिकारी का आज तक नजर नहीं पड़ना दुर्भाग्य का विषय है. ऐसा लगता है कि जिला प्रशासन को बड़े हादसे का इंतेजार है।