अम्बिकापुरकुसमीकोरियाक्राइमचांदोचिरमिरीछत्तीसगढ़जसपुरजांजगीर चांपादिल्लीदुर्गदुष्कर्मबलरामपुरभरतपुर सोनहतभाजपाभारतमनेन्द्रगढ़मुंबईरघुनाथनगरराजपुररामचंद्रपुररामानुजगंजरायपुरवाड्रफनगरशंकरगढ़

विवाहित महिला के साथ शारीरिक शोषण एवं जान से मारने की धमकी

बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के मिनवाखाड़ गांव में एक विवाहित महिला के साथ इलाज के बहाने शारीरिक शोषण और धमकी देने का मामला सामने आया है। महिला की तबीयत खराब होने पर गांव के एक परिचित व्यक्ति(अमरनाथ यादव) ने उसे इलाज के लिए अंबिकापुर ले जाकर, बस स्टैंड पर देर रात में बलात्कार किया। इसके बाद उस व्यक्ति ने धमकी देते हुए महिला को कुसमी लाकर किराए के रूम में 1से 2दिन तक रखा और शोषण किया।


जब महिला तीन दिनों तक घर नहीं लौटी, तो उसका पति और परिवार चिंतित हो गए और उसकी तलाश में लगे। किसी से सूचना परिजनों को सुचना  मिली की महिला कुसमी में है । जब परिवार के लोग, उपसरपंच और पूर्व जनपद  के साथ महिला को वापस लाने पहुंचे, तो महिला और आरोपी व्यक्ति होटल के कमरे में मिले।

महिला को वापस लाने के दौरान भी महिला के साथ जबरन शारीरिक शोषण किया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला ने घर आकर अपने परिवार वालों को सारी घटना बताई, जिसके बाद परिजनों ने सनवाल थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामला बलरामपुर महिला परामर्श केंद्र और अंबिकापुर कोतवाली भेजा गया, लेकिन एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित महिला और उसका परिवार न्याय की तलाश में थाने के चक्कर काट रहे हैं।

     ।     पुलिस की कार्यवाही और बयान

अंबिकापुर के अमोलक सिंह ढिल्लो अति. पुलिस अधीक्षक इस मामले में कहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा वही विवेचना जारी है

अब देखना यह है कि इस महिला को कब न्याय मिल पाता है या वह इसी तरह न्याय की आस में भटकती रहेगी आदिवासी महिला।

Related Articles

Back to top button