बलरामपुर: छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के बहु प्रतीक्षित *प्रधान पाठक (PS HM)* की पदस्थापना का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। ज्ञात हो कि 14 अक्टूबर 2022 को जिले में प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति की गई थी, किंतु लगभग दो वर्षों तक पदस्थापना विवादित रहा। कई बार प्रयास किए जाने के बावजूद, कानूनी अड़चनों के कारण यह प्रक्रिया टलती रही और एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन गई।
वही जिला शिक्षा अधिकारी डी .एन. मिश्रा ने सभी 1180 स्कुल के पदोन्नति शिक्षक-शिक्षकों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ नई जिम्मेदारी को निष्ठा पूर्वक निभाने की बात कही ओर सभी के कंधे के ऊपर एक नई जिम्मेदारी है शिक्षित और नए समाज को बनाने की जिमेदारी हे
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पवन सिंह ने बताया कि माननीय कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम जी के निर्देश और कलेक्टर बलरामपुर रिमिजीयूस एक्का के मार्गदर्शन में, जिला शिक्षा अधिकारी डी. एन. मिश्र, पदस्थापना समिति के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश गुप्ता, सहायक संचालक और समिति के अन्य सदस्यों की टीम ने काउंसलिंग कर इस जटिल कार्य को सफलतापूर्वक और पारदर्शिता के साथ संपन्न किया।
पदस्थापना प्रक्रिया के पूरा होने पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने संतोष व्यक्त करते हुए आग्रह किया कि शेष रिक्त पदों पर भी शीघ्र पदोन्नति की जाए। पवन सिंह ने कहा कि अन्य जिलों में दो से तीन बार पदस्थापनाएं हो चुकी हैं, जबकि इस जिले में विलंब होने के कारण सहायक शिक्षकों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शेष बचे प्रधान पाठकों की पदोन्नति प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाएगी।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डी. एन. मिश्र ने आश्वासन दिया कि शेष प्रधान पाठक पदों पर पदोन्नति की कार्रवाई आचार संहिता से पूर्व पूर्ण कर ली जाएगी।
इस प्रतिनिधिमंडल में जिला सचिव संतोष गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष बलरामपुर श्याम गुप्ता, रामचंद्रपुर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश्वर कुशवाहा ,मंटू ठाकुर, रमन गुप्ता सहित अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे।