अज्ञात हत्या के मामले में गरियाबंद पुलिस को मिली सफलता, दो आरोपी जेल भेजे गए
प्रेमिका को प्रेमजाल में फंसाकर अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या करने का मामला सामने आया है।
मामले का विवरणः
दिनांक 17.10.2024 को सुभेदी ओटी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी, सुरेखा ओटी (18 वर्ष), 16.10.2024 को बिना बताए घर से गायब हो गई थी। इस पर गरियाबंद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला (क्रमांक 24/24) दर्ज कर जांच शुरू की।
घटनास्थल और लाश की बरामदगीः
जांच के दौरान 18.10.2024 को बोईरगांव के खेत के पास एक कुएं में एक महिला का शव मिला। शव की पहचान सुरेखा ओटी के रूप में की गई। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला पाया गया, जिसके आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
आरोपियों की गिरफ्तारीः
जांच के दौरान संदेहियों, बाला राम मलिक और धनीराम नेताम से पूछताछ की गई। उन्होंने स्वीकार किया कि बाला राम मलिक का सुरेखा के साथ प्रेम संबंध था। जब सुरेखा शादी के लिए दबाव डालने लगी, तो उन्होंने उसे बुलाकर जंगल में ले जाकर बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद धनीराम नेताम ने मृतिका के सिर पर ईंट मारकर शव को कुएं में फेंक दिया।
पुलिस की कार्रवाई:
आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में उप निरीक्षक ज्ञानेश्वर गंगवार सहित पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही।
आरोपियों के नामः
1. बाला राम मलिक, 22 वर्ष, कटिंगपानी, थाना धरमबाधा, जिला नुवापाडा (ओडिशा)
2. धनीराम नेताम, 30 वर्ष, मडवापथरा, थाना पीपरछेड़ी, जिला गरियाबंद (छत्तीसगढ़)