राज्य के बाहर किसान भ्रमण योजना की राशि जारी करने किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बलरामपुर – जिले के विकासखंड रामचंद्रपुर के किसानों ने आज गुरुवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राज्य के बाहर किसान भ्रमण योजना की राशि शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया है। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि पशुपालन विभाग ने उन्हें वर्ष 2024-25 के तहत राज्य के बाहर भ्रमण कराने के लिए चुना है, परंतु अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।
किसानों का कहना है कि जब उन्होंने भ्रमण योजना के बारे में विकासखंड के प्रभारी अधिकारी से जानकारी मांगी तो उन्हें बताया गया कि इस योजना की राशि केवल विकासखंड राजपुर के लिए ही स्वीकृत की गई है। रामचंद्रपुर के लिए जिला से राशि न मिलने के कारण भ्रमण योजना का क्रियान्वयन संभव नहीं हो पा रहा है।
ज्ञापन में किसानों ने बताया कि कई किसानों ने इस संबंध में पशुपालन विभाग के जिला अधिकारी डॉ. तनवीर अहमद से संपर्क भी किया था, जिन्होंने आश्वासन दिया था कि दीपावली से पहले विकासखंड प्रभारी अधिकारी को राशि अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएगी। फिर भी अब तक राशि जारी नहीं हुई है, जिससे किसान इस योजना का लाभ लेने से वंचित हैं।
किसानों ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि वह पशुपालन विभाग के जिला अधिकारी से बात करके भ्रमण योजना की राशि जल्द से जल्द जारी करवाएं, ताकि किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके।