बलरामपुरशिक्षा

कोरोना काल के बाद खुले स्कूल,,,बच्चों में दिखा उत्साह,,,मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव,,,

राजपुर।सरकार ने लगभग दो साल तक बंद पड़े स्कुलो को खोलने का निर्णय लिया है। लम्बे कोरोना काल के बाद दो अगस्त को प्रदेश के सभी स्कूलों व कालेजो को खोला जा रहा है।लगभग 501 दिन के बाद आज आखिरकार प्रदेश में स्कूल खुल गई है। बलरामपुर जिले के राजपुर में आज स्कूल खुलने के अवसर पर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।कार्यक्रम में संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।


        सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर नए शिक्षण सत्र के लिए स्कूली शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को भी बधाई दी।
        संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी और स्कूल की प्राचार्य सुश्री स्नेह लता एक्का से स्कूल के बारे में पूरी जानकारी ली,इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए शैक्षणिक सत्र को चलाया जाए इसमें उन्होंने शिक्षकों के साथ-साथ स्कूली बच्चे और अभिभावकों से भी अनुरोध कर कहा कि खतरा अभी टला नहीं है सिर्फ सावधानी से ही हम इस से बच सकते हैं।


         स्कूल की प्राचार्य सुश्री स्नेह लता एक्का ने बताया कि 1 नवंबर 2020 को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुआत हुई है यह पूरी तरह से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश में 171 स्कूल संचालित हैं राजपुर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बारे में उन्होंने बताते हुए कहा कि प्रत्येक कक्षा में 40 बच्चों की सीट है इसमें पहले ऑनलाइन एडमिशन हुआ करता था लेकिन बाद में ऑफलाइन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक 297 सीट भर चुके हैं बाकी के आवेदन आए हुए हैं लेकिन बच्चों के अभिभावक नहीं पहुंचे इसलिए उनका इंतजार किया जा रहा है। वर्तमान में इंग्लिश मीडियम स्कूल में अंग्रेजी मीडियम के शिक्षक नहीं आने के कारण हिंदी मीडियम के 11 शिक्षकों की स्थापना की गई है जो भर्ती होने तक बच्चों की पढ़ाई को जारी रखेंगे।
      इस दौरान राजपुर के एसडीएम बालेश्वर राम जनपद पंचायत के सीईओ यशपाल सिंह तहसीलदार सुरेश राय पीयूष कुमार पैकरा सब इंस्पेक्टर अब्दुल मुनाफ और विधायक प्रतिनिधि राजू गुप्ता के साथ ही मनोज अग्रवाल व राजा मिश्रा एवं राहुल गुप्ता सहित भारी संख्या में शिक्षक बच्चे व अभिभावक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button