
निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन
534 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण, 261 को चश्मे वितरित, 185 को दवाइयाँ एवं 34 मोतियाबिंद रोगियों को दी गई सलाह
बलरामपुर, छत्तीसगढ़ | बाबा भगवान राम ट्रस्ट एवं श्री सर्वेश्वरी समूह अंबिकापुर के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम खटवा बरदर, बलरामपुर के ग्रामीण सचिवालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 02 मार्च 2025, रविवार को किया गया। यह शिविर पूज्यपाद गुरुपद संभव रामजी द्वारा आरंभ किए गए चक्षु अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले निर्धन व जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।

शिविर में विभिन्न रोगों के 534 मरीजों की हुई जांच
इस शिविर में कुल 534 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें से 349 मरीज नेत्र रोगी थे। परीक्षण के उपरांत 261 मरीजों को पावर वाले चश्मे निःशुल्क वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त, 185 अन्य रोगों से पीड़ित मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ प्रदान की गईं।
शिविर में 34 मरीज मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए, जिन्हें सरकारी अस्पताल बलरामपुर में ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई। ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने एवं आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया।
शिविर का विधिवत शुभारंभ
शिविर का शुभारंभ बाबा भगवान राम ट्रस्ट, अघोर परिषद ट्रस्ट एवं श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरुपद संभव रामजी द्वारा सुबह 11:00 बजे विधिवत रूप से परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के तैल चित्र पर पूजन, दीप प्रज्ज्वलन एवं नारियल फोड़ने के साथ किया गया। यह शिविर सायं 5:00 बजे तक सुचारू रूप से संचालित हुआ।
विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी सेवाएँ
इस चिकित्सा शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञों एवं अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने मरीजों की निःशुल्क जांच एवं परामर्श प्रदान किया।
आंखों की जांच के लिए:
श्री टी.पी. कुशवाहा (जशपुर)
श्री एल.पी. मांझी (जशपुर)
सुश्री अर्चना
डॉ. विवेक सेंगर (नेत्र सर्जन, बलरामपुर)
अन्य रोगों के लिए:
डॉ. राजेश कुमार सिंह (सर्जन, जशपुर)
डॉ. मधु दीवान
डॉ. आर.के. सिंह
डॉ. ए.एन. द्विवेदी
डॉ. प्रीतम राम
डॉ. बी.एन. द्विवेदी
इन सभी चिकित्सकों ने निःस्वार्थ भाव से मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श एवं उपचार प्रदान किया।
स्वयंसेवकों की उल्लेखनीय भूमिका
शिविर को सफल बनाने में श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा अंबिकापुर, वाड्रफनगर, गुमला एवं गम्हरिया आश्रम जशपुर के स्वयंसेवकों ने विशेष योगदान दिया। इसके अतिरिक्त, ग्राम खटवा बरदर के समाजसेवकों श्री सत्यनारायण यादव, मुकेश यादव, बजरंग यादव एवं मानवेंद्र प्रताप सिंह का भी सराहनीय सहयोग रहा।
अगला चिकित्सा शिविर 26 मार्च को
बाबा भगवान राम ट्रस्ट द्वारा जनसेवा के इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए अगला निःशुल्क चिकित्सा शिविर दिनांक 26 मार्च 2025, बुधवार को “जनसेवा अभेद आश्रम, नारायणपुर, जिला जशपुर” में आयोजित किया जाएगा।
बाबा भगवान राम ट्रस्ट एवं श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा संचालित इस प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंदों के लिए एक वरदान साबित हो रहे हैं। इस सेवा कार्य से सैकड़ों लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है एवं स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता में सुधार हो रहा है। ट्रस्ट भविष्य में भी ऐसे आयोजन करता रहेगा ताकि अधिक से अधिक लोग स्वस्थ एवं निरोगी जीवन जी सकें।
