कोरिया ब्रेक।मुख्यमंत्री द्वारा 15 अगस्त को चार नए जिलो की घोषणा की है।नए जिलो के घोषणा के साथ नए जिले वासियों में खुशी की लहर देखी गई परंतु कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ को जिला बनाये जाने से कोरिया जिले के लोगो मे खास नाराजगी देखी जा रही है।मनेंद्रगढ़ जिले के घोषणा के बाद सोमवार को मानस भवन में बैकुंठपुर के समस्त व्यापारियों के साथ हर वर्ग के लोगो की बैठक सम्पन्न की गई।
बैठक में बैकुंठपुर वासियों ने सबसे पहले बैकुंठपुर विधायक व संसदीय सचिव से मिलने जाएंगे और इस मामले में लड़ाई लंबी लड़ने की तैयारी की जा रही है।उनका कहना है कि राज्य सरकार से पहली मांग कोरिया को जिस तरह बांटने का कार्य किया है उसे बिल्कुल बर्दास्त नही किया जाएगा।इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर आंदोलन शुरुआत की जाएगी।नगरवासियों ने मंगलवार को एक दिवसीय शहर की सभी मेडिकल, हर तरह दुकान, होटल भी शांति पूर्ण ढंग से बन्द किया जाएगा इसके उपरांत चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।इस संबंध में मंगलवार को सब घड़ी चौक पर एकत्रित होंगे व हर वर्ग के लोग सुबह 11 से 4 बजे तक धरने पर बैठेंगे।धरने में पटना,चरचा,खड़गवां,सोनहत,बचरपोड़ी,चिरमिरी से भी समर्थन मांगा जाएगा ।