राजपुर। रक्षाबंधन के त्यौहार के मद्देनजर राजपुर सहित शंकरगढ़ एवं अन्य जगहों पर भी गुमास्ता एक्ट को शिथिल करते हुए शनिवार को दुकाने खोले जाने की अनुमति दी गई है।
रविवार को रक्षाबंधन का त्यौहार होना है और ऐसे में शनिवार को नगर की व्यापारिक प्रतिष्ठाने बंद रहने से ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों को अपनी खरीदारी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता ऐसे में शनिवार को व्यापारिक प्रतिष्ठाने खुलने से रक्षाबंधन त्यौहार की खरीदारी हेतु आम जनों को काफी सहूलियत मिलेगी। इस संबंध में जनपद सदस्य नीरज तिवारी ने भी अनुविभागीय अधिकारी राजपुर को ज्ञापन सौंपा नगर में गुमास्ता एक्ट को शिथिल करते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठान ने शनिवार को खोलने का आग्रह किया था।
राजपुर तहसीलदार सुरेश राय ने बताया कि त्योहारी सीजन रक्षाबंधन को देखते हुए राजपुर में गुमास्ता एक्ट को शिथिल करते हुए शनिवार को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों खोलने की इजाजत दी है। वही शंकरगढ़ में भी शनिवार को गुमास्ता एक्ट को शिथिल करते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत दी गई है।