अम्बिकेश गुप्ता
कुसमी,26अगस्त। कर्म करने के बाद सफलता का श्रेय हर कोई लेता हैं पर कुसमी में बिना कर्म किये ही श्रेय लेने की होड़ भाजपा नेताओं में मची हुई हैं. जिसका एक उदाहरण भी सामने आया हैं। कुसमी के एक ग्राम पंचायत में करीब 3 माह से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा था, जिस ट्रांसफार्मर के पहुँचते ही कुसमी भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित कई नेता सफलता का श्रेय लेने पहुच गए जिन्होंने पहुँचे ट्रांसफार्मर के सामने फ़ोटो खिंचवाया तथा शोशल मीडिया में अपनी – अपनी प्रयास की गाथा लिखकर अलग-अलग तरीके से वायरल कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया जिससे भाजपा के अंदर की गुटबाजी बाहर उभर कर आ रहीं हैं।
क्या हैं मामला :-
ग्राम पंचायत सेरंगदाग के वार्ड क्रमांक एक का ट्रांसफार्मर पिछले तीन महीने से खराब पड़ी हुई थीं. जिससे यहां के ग्रामीणों को विधुत से जुड़े हर कार्यो में बाधा उत्पन्न हो रहीं थीं. विधुत सप्लाई 3 महीने से नहीं मिलने की वजह से प्रभावित लोगों ने ट्रांसफार्मर बदले जाने कई जनप्रतिनिधियों तथा प्रतिनिधियों से उक्त समस्या को रखा अंत में गांव के सरपंच सहित ग्रामीणो ने भाजपा के पूर्व अल्पसंख्यक अध्यक्ष कुसमी के मो. शमीम से उक्त संबंध में समस्याओं को बताया जिसके बाद महज दो से तीन दिवस में ट्रांसफार्मर कुसमी स्थित विधुत विभाग पहुँच गया। ट्रांसफार्मर पहुँचने के अगले दिन कुसमी से दूर करीब ग्यारह किलोमीटर स्थित ग्राम पंचायत सेरंगदाग में ट्रांसफार्मर को पहुचाने विधुत वाहन निकलते ही इसकी जानकारी कई नेताओं, पदाधिकारीओं तक पहुंच गईं जिसके बाद उक्त सभी अपना श्रेय लेने उक्त ग्राम में खराब पड़े ट्रांसफार्मर स्थल पहुचकर अपनी गुणगान की गाथा शोशल मीडिया में भेजन कर शुरू कर दी।
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी:-
ट्रांसफार्मर बदले जाने पर एक भाजपा नेता के द्वारा शोशल मीडिया में भेंजे गए संदेश के अनुसार विद्युत बिभाग के सभापति हिरामुनि निकुंज के पहल ट्रांफार्मर लगवाया गया हैं।
बताया जा रहा हैं कि हिरामुनि निकुंज जनपद सदस्य का चुनाव लड़ कर कुसमी जनपद अध्यक्ष रह चुकी हैं जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य का भी चुनाव जीत चुकी हैं तथा हिरामुनि निकुंज आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं जो भाजपा समर्थित हैं।
कोई श्रेय लें या कुछ करे मैं जनहित में कार्य करता रहूंगा..मों शमीम :-
इस पूरे मामलें में मों शमीम ने कहा हैं मेरे द्वारा कुसमी के हर समस्या के लिए सदैव प्रयास किया गया हैं। मेरे तक पहुँचे समस्याओं को एक ग्रुप के माध्यम से जनहित की बात रख कर समाधान किये जाने का प्रयास किया जाता रहा हैं जिस कार्य के कई वर्ष हो चुके हैं।मुझे ट्रांसफार्मर खराब होने के संदर्भ में लिखित रूप से आवेदन मिला था। इस समस्या के बारे में बिजली विभाग के उच्च अधिकारियो से चर्चा की गई जिसके परिणाम स्वरूप सेरंगदाग के ग्रामीणों को राहत मिलीं हैं। अब इसे लेकर कोई अपना श्रेय गिनाये या कुछ कहे मुझे इससे कोई लेना देना नहीं हैं मैं जनहित में सदैव कार्य आगे भी करता रहूँगा।