बरसात के दिनों पुल में पानी भरने से 40 गावों का जनजीवन प्रभावित,,,जान जोखिम में डालकर लोग करते हैं पुल को पार…
अम्बिकेश गुप्ता
जशपुर जिले का बगीचा ब्लॉक में जो पहाड़ी क्षेत्र है, जनता को आये दिन प्राकृतिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अभी बरसात के समय में राजपूरी नदी का पानी उफान पर होने की वजह से लगभग 40 गाँव की जनता इससे प्रभावित होती है। इन गावों में ओड़का, टांगरडीह, पुरंगा, कुटमा,सालखाडांड, रेंगले, गुरम्हाकोना,पत्ताकेला, जोराजाम,सुतरी, बेंद इत्यादि शामिल है।
बता दें की तहसील मुख्यालय जाने के लिए यह एकमात्र रास्ता है जो इन सभी गावों को बगीचा नगर पंचायत से जोड़ती है। स्कूल, कॉलेज, तहसील कार्यलय, अस्पताल, थाना, जनपद पंचायत कार्यालय इत्यादि सभी बगीचा नगर पंचायत में ही है जिसके लिए ग्रामीणों को इस नदी को पार करके जाना पड़ता है।लेकिन ज़ब नदी में पानी भर जाता है तब जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित होता है।
इस नदी पर पुलिया बनवाने के लिए क्षेत्रीय जनपद सदस्य एवं युवा कांग्रेस नेत्री आशिका कुजूर ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कई बार समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा है।लेकिन कोविड़ के दौरान अस्वासन मिलने के बाद मामला शांत हो गया था।
जनपद सदस्य आशिका कुजूर ने कहा कि इस नदी पर पुल बनवाना उनकी पहली प्राथमिकता है।ज़ब तक पुल के लिए घोषणा नहीं हो जाती तब तक मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री को समस्या से अवगत कराती रहेंगी।उन्हें पूरा भरोसा है कि जो काम जशपुर में बीजेपी के विधायक 30 सालों में नहीं कर पाए वो कांग्रेस की सरकार इस बार जरूर पूरा करेगी। उन्होंने यह भी कहा है कि क्षेत्रीय विधायक विनय भगत इस समस्या को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने में और निवारण करने में उनकी सहायता करेंगे।