क्राइमछत्तीसगढ़बलरामपुर

अनाचार के नौ माह बाद युवती हुई गर्भवती,,,शादी से मना करने के बाद हुआ मामला दर्ज…

राजपुर।शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के जोकापाठ में अनाचार का मामला सामने आया है।युवती के गर्भवती होने के बाद मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
             जानकारी के अनुसार जोकापाठ के रहने वाली पीड़िता ने शंकरगढ़ थाना में मामले का शिकायत दर्ज कराई की वर्ष 2020 के अक्टूबर माह में गाँव के श्याम यादव इंदिरा आवास में काम करने के लिये ट्रेक्टर लेकर आया और काम करने चलने को कहा परंतु घर मे काम होने की वजह से नही गई।जिसके बाद घर का काम करने के बाद धान देखने के लिये अपने खेत तरफ जा रही थी तभी श्याम यादव पीछे-पीछे छुप कर पीछा किया और सुनसान देखकर जबरदस्ती युवती के साथ जबरन अनाचार किया।घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने पीड़िता से मारपीट कर घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।दूसरे दिन भी युवक ने पीड़िता से साथ दुबारा घटना को अंजाम दिया जिसके बाद युवती गर्भवती हो गई।9 माह बाद जब युवती ने बच्चे को जन्म दिया और युवक से शादी की बात की तो युवक ने शादी करने से मना कर दिया और बच्चे को भी अपनाने से मना कर दिया।जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत शंकरगढ़ थाने में दर्ज कराई।पीड़िता के रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जानकरी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर फरार आरोपी श्याम यादव पिता लसन यादव उम्र 24 वर्ष जोकापाठ निवासी को जोकापाट से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।
             उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित गुप्ता उप निरीक्षक हेमंत अग्रवाल प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह प्रधान आरक्षक गोपाल राम आरक्षक शैलेन्द्र तिवारी आरक्षक संजय टोप्पो आरक्षक संतोष सिंह आरक्षक कमलदेव कुजूर आरक्षक जगरनाथ पैकरा महिला आरक्षक सरिता सिंह सक्रिय थे।

Related Articles

Back to top button