राजपुर।मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए मंदिर परिसर में शौचालय व स्नानागार निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया।
राजपुर महामाया मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला पंचायत सदस्य अनीता लाल मिंज ने अपने मद से 4 लाख 40 हजार की लागत से सार्वजनिक शौचालय व स्नान गृह निर्माण की सौगात दी है।मंदिर परिसर में बनने वाले शौचालय व स्नानागार के निर्माण हो जाने से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलेगी।गौर तलब है कि मंदिर परिसर में तीज त्यौहारों के समय मंदिर में पूजा अर्चना हेतु हजारो श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है।महामाया मंदिर में कई शादी समारोह और नवरात्र के समय लोगों को शौचालय नहीं होने से बेहद परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।इन सभी परेशानियों को देखते हुए जनप्रतिनिधियों ने इस कार्य को करने का सार्थक पहल किया है।मंदिर परिसर में होने वाले इस कार्य की क्षेत्र के लोगों ने काफी सराहना की है।ऐसे में शौचालय निर्माण होने से सभी श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिल पाएगी।
मंदिर परिसर में बनने वाले शौचालय व स्नानागार निर्माण के लिए गुरुवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी,लाल साय मिंज,सुरेश सोनी के उपस्थिति में मंदिर के पुजारी राघवेंद्र पांडेय ने पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया।इस दौरान प्रेम पांडेय,अनिल अग्रवाल,राजकुमार सोनी,रघुनाथ गुप्ता, प्रमोद ठाकुर,विकास बंसल उपस्थित थे।