राजपुर न्यूज़ डेस्क -बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत कुन्दी खुर्द में 9 हाथियों के दल ने डेरा जमाया हुआ है। देर रात को हाथियों का दल मुख्य मार्ग से होकर इस गांव में पहुंचा है और फसलों को जमकर नुकसान पहुंचा रहा है। वन विभाग और ग्रामीणों की टीम लगातार हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं वही फॉरेस्ट की टीम ग्रामीणों को हाथियों के करीब जाने से रोक रही है।
लुंड्रा की ओर से 9 हाथियों का यह दल भोजन की तलाश में क्षेत्र में पहुंचा है रास्ते में इन्होंने मक्का गन्ना और धान की फसल को जमकर नुकसान पहुंचाया है। गन्ने के खेत में गन्ना खाते हुए हाथियों का लाइव वीडियो भी सामने आया है जो काफी खतरनाक है। कुछ दूरी पर ही रेंजर के नेतृत्व में फॉरेस्ट की टीम डटी हुई है और उनकी कोशिश है कि हाथी गांव में ना घुसे। हाथियों से कोई जनहानि ना हो इसके लिए फॉरेस्ट टीम लगातार ग्रामीणों को अपनी निगरानी में रखे हुए हैं और किसी को भी हाथी के करीब एवं से छेड़छाड़ करने से रोक रही है। ग्रामीणों का कहना है कि वह काफी दहशत में है साथ ही उन्होंने यह भी कहा की वह हाथी के करीब बिल्कुल नहीं जाएंगे।