कुसमीबलरामपुर

मानदेय के लिए ऑफिस ऑफिस भटक रही हैं महिला सफाई कर्मचारी

कुसमी


बलरामपुर जिले में कोविड-19 महामारी के दौर में सफाई कर्मचारियों की भर्ती 24 जनवरी को ग्राम पंचायत गोपीनगर विकासखंड कुसमी में की गई थी इस महामारी से बचाव के लिए इस महामारी में महिला सफाई कर्मचारियों ने निष्ठा पूर्वक डोर टू डोर कचरा कलेक्शन पंचायत को सफाई करने में व्यतीत की लेकिन इन महिला सफाई कर्मचारियों को अपना मानदेय पाने में उससे ज्यादा कहीं पसीना बहाना पड़ रहा है जी हां हम बात कर रहे हैं ग्राम पंचायत गोपीनगर विकासखंड कुसमी की जहां की महिलाओं के द्वारा पंचायत के घर घर पहुंच कर जा कोविड-19 जहा लोग अपने घरों में सिमेटे हुए थे वही इन महिलाओं के द्वारा घर-घर पहुंचकर कचरा साफ किया जाता था ।

और गांव मोहल्ले को साफ रखने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ शासन एवं पंचायत ने इन्हें दी थी जिसे बखूबी इन्होंने निभाया था लेकिन इन महिलाओं को जहां 24 जनवरी से लेकर 25 अक्टूबर को होने को है लेकिन इन महिलाओं को 9 महीने के बावजूद भी मानदेय नहीं प्राप्त हुआ है जिससे विचलित होकर जब महिलाएं अब जनपद पंचायत से निकलकर जिला कार्यालय कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं अब देखना यह होगा कि इन सफाई कर्मचारी महिलाओं को मानदेय कैसे प्राप्त होगा वहीं इनके सरपंच की भी दाद देनी होगी कि वह कदम से कदम इन सफाई कर्मचारी महिलाओं के साथ जिला कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं

Related Articles

Back to top button