बलरामपुररामानुजगंज

प्रभारी प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराई

रामानुजगंज शासकीय लरंगसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई शिकायत में उन्होंने कहा कि उनकी छवि को खराब एवं धूमिल करने की साजिश की जा रही है मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप गलत है। बताते हुए उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। आपको बता दें कि

शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आर.पी सोनवानी पर छात्र-छात्राओं ने अभद्र व्यवहार एवं शारीरिक बनावट पर टीका टिप्पणी का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है। प्राचार्य के खिलाफ छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन कर पुतला दहन किया एवं कॉलेज के अंदर उन्हें घुसने से रोक दिया गया। इतना ही नहीं लगातार छात्र-छात्राएं प्राचार्य के खिलाफ आंदोलन कर रही है जहां छात्र-छात्राओं ने काली पट्टी लगाकर शहर में प्राचार्य के खिलाफ रैली निकालते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की है। छात्र छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्राचार्य के द्वारा उनके शारीरिक बनावट पर टिप्पणी की जाती है इससे पहले भी प्रभारी प्राचार्य का छात्र छात्राओं के साथ डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद सुर्खियों में आए थे।

इन सभी बातों को लेकर प्राचार्य अपने सहयोगियों टीचर के साथ थाने पहुंचे कर उन्होंने छात्र छात्राओं के व्यवहार पर शिकायत दर्ज कराई है शिकायत में उन्होंने कहा कि कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ साथ कुछ बाहरी लोगों के द्वारा कॉलेज की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है इन सभी बातों को लेकर उनके द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए उचित कार्यवाही की मांग की गई है।

Related Articles

Back to top button