छत्तीसगढ़बलरामपुर

तुलसी विवाह पर होगी श्री श्याम उत्सव का भव्य संगीत कार्यक्रम,,,मंदिर प्राँगण से धनसी अग्रवाल के निवास स्थान निकलेगी बारात…

राजपुर।सबसे सुंदर वो नजारा होगा दीवारों पर दिए कि माला होगी,हर आँगन में तुलसी माँ विराजेगी और माँ तुलसी का विवाह होगा।दीपावली त्यौहार के 11वें दिन एकादशी को देव उठनी पर्व मनाया जाता है।इस दिन तुलसी विवाह का कार्यक्रम की जाती है।हिन्दू मान्यता के अनुसार इस दिन से हिंदुओ में शादी विवाह का कार्यक्रम प्रारम्भ हो जाता है।इस अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी धनसी अग्रवाल द्वारा अपने निवास स्थान पर श्री श्याम उत्सव का आयोजन किया गया है।
     15 नवंबर को आयोजित इस तुलसी विवाह व श्री श्याम उत्सव कार्यक्रम में श्री श्याम जी की भव्य दरबार अखंड ज्योति व मनमोहक झांकियां की प्रस्तुति होगी।कार्यक्रम में दिल्ली के गौरी अग्रवाल रानीगंज के सितू राजस्थानी, आसनसोल के प्रकाश पांडेय,रोहित शर्मा एवं अविनाश पूरी द्वारा श्री श्याम जी की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएगी।सोमवार 15 नवंबर को माँ महामाया मंदिर प्राँगण से धनसी अग्रवाल के निवास स्थान तक बारात निकाली जाएगी एवं गोधूलि बेला पर मंगल परिणय का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धनसी अग्रवाल एवं उनका पूरा परिवार सहित रिश्तेदार व नगरवासी सक्रिय हैं।

Related Articles

Back to top button