सरगुजा संभाग के बलरामपुर रामानुजगंज जिले में भाजपा और कांग्रेस की राजनीति एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है बलरामपुर रामानुजगंज के कांग्रेसी विधायक बृहस्पति सिंह के चिर प्रतिद्वंदी वर्तमान के राज सभा सांसद रामविचार नेताम ने आज सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में कानून व्यवस्था को लेकर प्रेस को संबोधित किया जहां उन्होंने विधायक बृहस्पति सिंह सहित बलरामपुर एसपी कलेक्टर को भी आड़े हाथ लेते हुए अमर्यादित बयान दे डाला रामविचार नेताम ने पुलिस को रखैल कहां कलेक्टर एसपी को जूते की माला पहनाने की की बात कह डाली इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल को अपने विधायक से सावधान रहने की नसीहत भी दी है रामविचार नेताम यहां पर भी नहीं रुके उन्होंने कहा नंगा नाच हो रहा है उस क्षेत्र में तो नंगा नाच हो रहा है पुलिस तो उसका रखेल बना हुआ है पुलिस अधीक्षक ऐसा मतलब वह तो उसका नौकर बन कर काम कर रहा है बलरामपुर जिले में हमारे कार्यकर्ताओं के ऊपर फर्जी तरीके से अपराधिक प्रकरण दर्ज करवा रहा है पुलिस अधीक्षक इसकी शिकायत हम ऊपर किया हूं और अनुसूचित जनजाति आयोग ने भी नोटिस जारी किया है जिस प्रकार से काम चल रहा है यह तो दिख रहा है चारों तरफ पुलिस का अधीक्षक होकर उसपद की गरिमा नहीं रख सकता तो ऐसे लोगों को रिजाइन कर देना चाहिए लेकिन पोस्ट को तो बर्बाद ना करें कलेक्टर और एसपी अगर इस तरीके से काम करेंगे तो जनता उन पर विश्वास कैसे रखेगा जनता के साथ अन्याय कैसे करेंगे प्रशासनिक दृष्टि में सबसे बड़ा पद जिले का अथराइज है और कलेक्टर और एसपी गुलाम बनकर काम कर रहे हैं कोई यह बर्दाश्त के बाहर है और इसको जितना होगा उतना हम प्रचारित करेंगे जनता तक ले जाएंगे और जरूरत पड़ी तो उन्हें जूते की माला बनाया जाएगा पूरी तरह लोकतंत्र की हत्या हो रही है जिस प्रकार से फोटो वीडियो कभी वायरल करता है कभी एसडीएम तहसीलदार को बोलता है कि कोई उनको किडनैप कर लिया था यह सब कौन वायरल विधायक करता है डिप्टी कलेक्टर तहसीलदार उसके सामने वहीं पर रहते हैं वह अपना शासकीय काम करते हैं उसके ऊपर आरोप लगारहे। डिप्टी कलेक्टर सीओ बना उसके ऊपर आप सबों ने देखा कैसे गाली गलौज करता है आप सबको मालूम है रोज यही काम चल रहा है भूपेश बघेल कैसे खुश रहे उसके लिए लंगूर है जो अपना चेहरा दिखाते रहता है कुछ न कुछ इधर-उधर नाच करते रहता है तो ऐसे लोगों से भूपेश बघेल को यही सल्हा दुगा की कि ऐसे लोगों से सावधान रहें प्रदेश के मुख्यमंत्री तो हैं तो इन बंदरो को पहचान कर इनसे स्वधान रहे
Related Articles
Check Also
Close