ठंड एवं शीत लहर को देखते हुए शाला संचालन के समय में किया गया परिवर्तन शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त समस्त विद्यालयों के लिए जारी किया गया आदेश
बलरामपुर कलेक्टर कुंदन कुमार ने जिले में ठंड एवं शीतलहर को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने बच्चों की सुविधा के दृष्टिगत विद्यालय समय में परिवर्तन करने के संबंध में निर्देश दिए थे। निर्देशानुसार प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव ने शालाओं को दो पाली में संचालित करने का आदेश जारी किया है। प्रथम पाली में सोमवार से शुक्रवार तक प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुबह 9ः00 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक तथा हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल दोपहर 12ः45 से शाम 4ः15 तक तथा शनिवार को हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक संचालित होगी। साथ ही शनिवार को प्राथमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय दोपहर 12ः45 बजे से शाम 4ः15 तक संचालित की जाएगी। एक पाली में संचालित विद्यालय सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 10ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक एवं शनिवार को प्रातः 9ः00 से 12ः30 बजे तक संचालित होंगे। जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालयों को उक्त निर्देशों का पालन करने का आदेश दिया गया है।