बलरामपुर

साप्ताहिक बंदी का दिखा असर, बंद रहीं दुकानें।

बलरामपुर जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कलेक्टर कुन्दन कुमार ने सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को साप्ताहिक बंदी का आदेश दिया है. साप्ताहिक बंदी के दौरान आपातकालीन सेवाओं जैसे कि मेडिकल स्टोर क्लिनिक एवं अस्पताल को छुट प्रदान किया गया है. सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां संक्रमण के प्रसार प्रसार का खतरा ज्यादा है.

साप्ताहिक बंदी का दिखा असर, बंद रहीं दुकानें

प्रशासन की टीम साप्ताहिक बंदी के आदेश का पालन कराने के लिए सक्रिय है. वही दुकानदार भी प्रशासन का सहयोग कर साप्ताहिक बंदी का पालन कर रहे हैं. बंदी के दौरान राशन, फल, सब्जियां कपड़े एवं अन्य जरूरतों की सभी दुकानें जिला मुख्यालय के साथ ही जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बंद रही. पिछले शनिवार को जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने जिले में साप्ताहिक बंदी का जायजा लेने फ्लैग मार्च निकाला गया था. हालांकि साप्ताहिक बंदी के दौरान कछ लोग अनावश्यक सड़कों पर घुमते हुए भी नजर आए.

बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा

बलरामपुर जिले का प्रमुख शहर रामानुजगंज में शनिवार को साप्ताहिक बंदी को प्रभावी बनाने के लिए दुकानदारों ने सुबह से ही अपनी दुकानें बंद रखी. आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर बाजार की सभी दुकानें बंद नजर आई. शहर के गांधी चौक, भारत माता चौक, लरंगसाय चौक, बस स्टैंड में बंदी के कारण पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा, जिससे खरीददारी करने दूर दराज के गांवों से आए लोगों को निराशा हाथ लगी और उन्हे बिना सामान लिए घर लौटना पड़ा.

प्रशासन की सख्ती और साप्ताहिक लॉकडाउन के आदेश का पालन करते हुए दुकानदारों ने बंदी का पूरी तरह से सहयोग कर समर्थन कर रहे हैं. साप्ताहिक बंदी के दौरान आपातकालीन सेवाओं जैसे अस्पताल, क्लिनिक एवं मेडिकल स्टोर को खुला रखने की छूट दी गई है.

Related Articles

Back to top button